रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में भीषण सड़क हादसे में डाॅक्टर की मौत हो गई। तेज रफ़्तार पिकअप ने डाॅक्टर की बाइक को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में बाइक सवार डाॅक्टर की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना दोकडा चौकी क्षेत्र के झालरबहार की है। बंदरचुआ से सब्जी से भरा पिकअप दोकडा की ओर आ रहा था। इसी दौरान पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहुंची तो डाॅक्टर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, आरोपी पिकअप चालक फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक डाॅक्टर ग्रामीण क्षेत्रों में उपचार करता था।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक भाजपा नेत्री की गुंडई की चर्चा तेजी के साथ हो रही है। भाजपा नेत्री ज्योति महंत कार से उतरकर आदिवासी किसान का गिरेबान पकड़ लेती है।
पहले उसकी जमकर पिटाई करती है। इतने से भी गुस्सा शांत नहीं होता तो किसान को थाने लेकर जाती है और पुलिस के सामने लात घुंसे बरसाती है। भाजपा नेत्री की गुंडई का वीडिया सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इधर रामपुर के विधायक फूलसिंह राठिया ने एसपी को पत्र लिखकर गुंडागर्दी करने वाली भाजपा नेत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने पत्र लिखा है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi