
रायपुर/ रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र स्थित गोंदवारा में बुधवार को गद्दे बनाने वाली फोम स्लीप प्रो कंपनी में भीषण आग लग गई। हादसे में दो महिला कर्मचारियों की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आग इतनी भीषण थी कि दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। साथ ही फैक्ट्री की दीवारों पर दरारें आ गईं। फायर ब्रिगेड की 5 से 6 गाड़ियों ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi