नई दिल्ली। बॉलीवुड से एक दु:ख भरी खबर आई है। ‘सन ऑफ सरदार’ समेत तमाम फिल्मों में अभिनय कर चुके एक्टर मुकुल देव का बीती रात निधन हो गया। सिर्फ 54 साल की उम्र में वो से दुनिया से चल बसे।
मुकुल कुछ समय से काफी बीमार चल थे, जिसके कारण उनको अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उनको ICU में शिफ्ट किया गया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात उनकी मृत्यु हो गई। जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक मुकुल का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था।
मुकुल बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव के भाई थे। मुकुल ने साल 1996 में छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले सीरीयल मुमकिन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। दूरदर्शन के फेमस शो ‘एक से बढ़ कर एक’ में भी मुकुल ने अभिनय किया था। उन्होंने ‘फियर फैक्टर इंडिया’ के पहले सीजन को होस्ट भी किया था।
बॉलीवुड में उन्होंने ‘दस्तक’ फिल्म से बड़े पर्दे पर अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था। इसी फिल्म से पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने भी अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। मुकुल ने ‘आर राजकुमार’, ‘जय हो’, ‘जल’ जैसी बहुत सी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए थे। मुकुल हर तरह के रोल करने में पारंगत थे। उन्होंने कॉमेडी के साथ साथ इंटेंस किरदारों को भी पर्दे पर बखूबी निभाया।
मुकुल के बारे में यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि वो एक ट्रेंड पायलट भी थे। उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से पायलट की ट्रेनिंग ली थी। अभिनय में दिलचस्पी के चलते उन्होंने एविएशन सेक्टर को छोड़कर टीवी और फिल्मों की दुनिया को अपने करियर के लिए चुना।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi