रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। खबर है कि सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो और डीआरजी के जवानों ने नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ जंगल में 20 नक्सलियों को मार गिराया है। खबरों के मुताबिक मारे जाने वाले नक्सलियों में 1.5 करोड़ का इनामी नक्सली नेता बसवा राजू भी है। मारे गए नक्सलियों के पास से बड़ी तादाद में हथियार भी बरामद किए गए हैं।
मुठभेड़ में एक जवान के बलिदान होने और एक जवान घायल होने की भी खबर है। नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों डीआरजी के जवानों से नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है। माड़ के इलाके में सुबह से फायरिंग हो रही है। बताया जा रहा है कि डीआरजी के जवानों ने बड़े नक्सली लीडर्स को घेर लिया है। डीआरजी के जावानों ने नक्सलियों के बड़े कमांडरों को घेर रखा है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।
बता दें कि छ्त्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया गया था। ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट 21 दिनों तक चला, जिसमें 31 नक्सलियों को ढेर कर जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की। कर्रेगुट्टा को नक्सल मुक्त बनाने के लिए 21 अप्रैल से 11 मई तक नक्सल विरोध अभियान चलाया गया। इस दौरान जवानों ने 214 माओवादी ठिकानों और बंकरों को नष्ट किया। 450 IED रिकवर किए गए। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में नक्सलियों के खिलाफ महा अभियान में कोबरा, डीआरजी के 18 जवान घायल हुए।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi