
कोरबा/ छत्तीसगढ़ के कोरबा में उत्तर प्रदेश से आए 3 व्यापारियों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों व्यापारी डिज्नीलैंड मेले में शॉप खोले हुए थे। रात में खाना खाने के बाद तीनों लोगों को उल्टी-दस्त होने लगी। फूड प्वॉइजनिंग की वजह से मौत की आशंका जताई जा रही है। मानिकपुर चौकी क्षेत्र
पूरा मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक 12 साल के सोहेल खान, 28 वर्षीय अनिल कुमार पांडे और 21 वर्षीय समीर खान की मौत हुई है।
तीनों लोगों की बिगड़ गई थी तबीयत
सहकर्मी रियाज खान ने बताया कि रात लगभग 12:00 बजे मेला खत्म होने के बाद सभी अपने-अपने कमरे में खाना खाने चले गए थे। रात के वक्त तीनों अंडा और चिकन बनाकर खाना खाए थे। सुबह उठने पर जानकारी मिली कि 28 वर्षीय अनिल कुमार पांडे, 21 वर्षीय समीर खान और 12 वर्षीय सोहेल खान की तबीयत बिगड़ गई है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi