
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सड़क हादसे में हुई 19 मौतों के मामले की हाईकोर्ट ने जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरू की है। इधर, शुक्रवार को बिलासपुर में तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें बच्ची समेत 4 लोग दबकर घायल हो गए। पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र के लगरा मोड़ का है।
लगातार हादसों की वजह जानने दैनिक भास्कर ने ग्राउंड पर जाकर पड़ताल की, तब पता चला कि ज्यादातर हादसे ब्लैक स्पॉट पर हो रहे हैं। जिसकी खामियों को रोड सेफ्टी सेल दूर करने का दावा करता रहा है, लेकिन हालात कुछ और हैं। शहर से लगे 25 किलोमीटर के दायरे में चारों दिशाओं में 14 ब्लैक स्पॉट हैं, जहां आए दिन हादसे होते हैं।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi