डिफेंस कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयरों में तूफानी तेजी आई है।
भारत डायनामिक्स के शेयर शुक्रवार को 15 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1650 रुपये पर पहुंच गए हैं। मिनी रत्न कंपनी भारत डायनामिक्स के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है।
डिफेंस कंपनी के शेयरों में पिछले 9 दिन में 70 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। भारत डायनामिक्स लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 450.50 रुपये है। हालिया तेजी से पहले डिफेंस कंपनी के शेयरों के परफॉर्मेंस में सुस्ती देखने को मिल रही थी।
कंपनी ने किया शेयरों का बंटवारा
भारत डायनामिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics) ने अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) किया है। डिफेंस कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर का 5 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में बंटवारा किया है।
कंपनी के शेयर शुक्रवार 24 मई को स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट पर ट्रेड कर रहे हैं। मिनी रत्न कंपनी भारत डायनामिक्स ने पहली बार अपने शेयरों का बंटवारा किया है। एयरोस्पेस और डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी का मार्केट कैप 58000 करोड़ रुपये का पार कर गया है।
IPO प्राइस से 7 गुने पर पहुंचे कंपनी के शेयर
भारत डायनामिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics) ने मार्च 2018 में शेयर बाजार में कदम रखा था। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 428 रुपये था।
भारत डायनामिक्स के शेयर गुरुवार 23 मई 2024 को 2813.40 रुपये पर बंद हुए हैं। गुरुवार के शेयर प्राइस के हिसाब से देखें तो 6 साल से कुछ ज्यादा समय में भारत डायनामिक्स लिमिटेड के शेयर करीब 7 गुना बढ़ गए हैं।
1 अप्रैल 2024 तक के डेटा के मुताबिक भारत डायनामिक्स की ऑर्डर बुक 19468 करोड़ रुपये की थी। भारत डायनामिक्स का कवरेज करने वाले 10 एनालिस्ट्स में से 7 ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है।
भारत डायनामिक्स लिमिटेड का आईपीओ टोटल 1.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 1.37 गुना सब्सक्राइब हुआ।
The post 9 दिन में ही 70% चढ़ गया यह डिफेंस शेयर, कंपनी ने किया है शेयरों का बंटवारा… appeared first on .
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi