भुवन वर्मा बिलासपुर 18 मई 2024
दिव्यांगों के संपूर्ण सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध राष्ट्रीय सामाजिक संगठन सक्षम के बिलासपुर इकाई के सक्रिय सदस्य श्रीमती ज्योति पंडा एवं श्री सौमित्र धर के प्रयास से श्री शनि मंदिर राजकिशोर नगर बिलासपुर में सुबह 10 से 12 बजे के बीच नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम सूरदास जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें सक्षम संस्था के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साथ नेत्रदान की पूरी प्रक्रिया बताई गई।
नेत्रदान कौन कर सकता है, कौन नहीं कर सकता, आदि विषयों पर विस्तृत परिचर्चा आयोजित किया गया, सक्षम संस्था की ओर से अनूप कुमार पांडेय ,अंजलि चावड़ा,निर्मल घोष ,शेफाली घोष, रेखा गुल्ला, मदन मोहन गुल्ला ,डॉक्टर भूमिका साहू, डॉक्टर गौरी शंकर साहू आदि ने मार्गदर्शन किया नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम में अक्षय अलकारी, संजय जैन, अशेष कुमार दास, नटवर वैष्णव, गौरी पटेल, रागिनी वर्मा, निशा कुमार, डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह सहित लगभग 45 लोगों ने नेत्रदान का पुण्य संकल्प लिया।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi