मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते आज शेयर मार्केट दमदार शुरुआत हुई है।
बीएसई सेंसेक्स 351 अंकों की उछाल के साथ 73338 के लेवल पर खुला।
जबकि, एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने तेजी का शतक लगाकर 118 अंक ऊपर 22319 के स्तर से दिन के कारोबार की शुरुआत की।
आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर मार्केट के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बल मिलने के बाद एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।
एशियन मार्केट का हाल: जापान का निक्केई 225 0.9 फीसद बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.54% चढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.49 फीसद उछला और कोस्डेक में 1.3 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई।
गिफ्ट निफ्टी ने दिए ये संकेत
गिफ्ट निफ्टी 22,385 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 100 अंक ऊपर है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए अच्छी शुरुआत का संकेत देता है।
वॉल स्ट्रीट का हाल: अमेरिकी शेयर बाजार सभी तीन प्रमुख सूचकांकरिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 349.89 अंक या 0.88 फीसद बढ़कर 39,908.00 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 61.47 अंक या 1.17 फीसद उछल कर 5,308.15 पर बंद हुआ।
नैस्डैक कंपोजिट 231.21 अंक या 1.40% की तेजी के साथ 16,742.39 पर बंद हुआ, जो इसका दूसरा रिकॉर्ड है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi