राजनांदगांव
गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। ओड़िसा से गांजा लेकर महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश ले जा रहे दो अंतरराज्यीय तस्करों को पकड़ने बोरतलाव पुलिस को सफलता मिली है। तस्कर सब्जी कैरेट के नीचे गांजा को अलग-अलग बोरों में भरकर ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिरे पुलिया चांद-सूरज मेन रोड़ घेराबंदी का वाहनों की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए वाहन आती हुई दिखाई दी। तस्करों ने पुलिस की घेराबंदी को देखते हुए वाहन को सड़क पर छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे।
पुलिस ने दो तस्करों को दौड़ाकर दबोच लिया। वहीं एक तस्कर मौके से भाग निकला।
आरोपित तस्कर बिलासपुर सीपत के ग्राम झलमला निवासी 46 वर्षीय दिलावर अली, रायपुर नक्टा मंदिर हसौद निवासी 36 वर्षीय संतोष पाल को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की।
इसमें और तस्करों के नाम सामने आ सकते हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपित दिलावर अली के खिलाफ पूर्व में एक हत्या और तीन चोरी के मामले दर्ज हैं।
वहीं संतोष पाल के खिलाफ बागनदी, मंदिर हसौद रायुपर, जगदलपुर में एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi