रायपुर। सोशल मीडिया में आए दिन कुछ ना कुछ नया ट्रेंड आता है। जिसमें हर कोई भाग लेता है। वहीं अभी सोशल मीडिया में GHIBLI का खुमार छाया हुआ है। और इस ट्रेंड में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय का भी फोटो वायरल हो रहा है। दरअसल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने Ghibli के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर आत्मीय स्वागत किया।
बता दें, लोकसभा 2024 के चुनाव के बाद पीएम मोदी पहली बार छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। आज वे बिलासपुर के मोहभट्टा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान प्रदेश को करोड़ों की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा छत्तीसगढ़ के आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास को नई दिशा देगा। 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की इन परियोजनाओं से राज्य की बिजली, रेल, सड़क, गैस और शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इससे राज्य की कनेक्टिविटी में सुधार होगा और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi