भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान सीएम ने कहा कि होली के पावन पर्व और रंगपंचमी पर पुलिस विभाग के द्वारा दो दिन जो मुस्तैदी से ड्यूटी की है, उस ड्यूटी का परिश्रम भी है, और समर्पण पर भी है, उनकी सेवा भी है और त्याग भी। सीएम ने कहा कि मेरी अपनी ओर से पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सच्चे अर्थों में उनकी (पुलिस) दक्षता से न केवल अमन चैन रहता है, बल्कि होली का यह पर्व साआनंद समाज की उस प्राचीन परंपरा को निर्वहन करने का अनुकूल वातावरण प्रदान करता है। सीएम ने कहा कि सारे त्योहारों में त्योहारों का राजा होली है। इसमें छोटे से बड़े तक सबकी अपनी पहचान मिट जाती है। केवल सनातन संस्कृति के इस अनुभव के पर्व में आनंद में डूबते हैं। केवल हम मनुष्य होने के नाते आनंद में डूबते हैं।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi