नई दिल्ली। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने उम्मीद से परे फैसला लिया और टैक्स सीमा को 12 लाख रुपए तक बढ़ा दिया। दिल्ली ऐसा राज्य है जिसे इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा होगा क्योंकि इसकी यहां करीब एक करोड़ आबादी मध्यम वर्ग की है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में आईटीआर दाखिल करने वालों में से करीब 85 फीसदी की आय 12 लाख रुपए से कम है। इसका मतलब है कि दिल्ली के 85 फीसदी करदाताओं को आयकर नहीं देना होगा।
वहीं ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार आयकर विधेयक लाकर लोगों को धोखा देने वाली है। इसकी घोषणा सिर्फ इसलिए की गई है ताकि दिल्ली विधानसभा चुनाव को प्रभावित किया जा सके। जो आयकर विधेयक लाया जाएगा, उसमें आम आदमी के लिए कुछ नहीं बचेगा।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi