क्वालालंपुर । निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 9 विकेट से हराकर अंडर 19 टी20 विश्व कप खिताब जीत लिया है। ये लगातार दूसरी बार है जब भारतीय टीम ने ये खिताब जीता है। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने शेफाली वर्मा की कप्तानी में साल 2023 के पहले ही संस्करण में खिताब जीता था।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 82 रन बनाये। इस प्रकार भारतीय टीम को जीत के लिए 83 रनों का लक्ष्य मिला जो उसने 11.2 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम की ओर से तृषा और कमालिनी ने अच्छी शुरुआत पर कमालिनी 8 रन बनाकर आउट हुई। ऐसे में तृषा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 44 रन की पारी खेली। तृषा के अलावा सानिका चालके ने 22 गेंदों में 26 रन बनकार भारतीय टीम को जीत दिला दी। तृषा ने फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन विकेट लेने के अलावा नाबाद 44 रन भी बनाए। तृषा ने इस टूर्नामेंट में एक शतक भी लगाया था। ऐेस में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज का भी अवार्ड मिला।
इससे पहले खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी फ्लॉप रही। उसका कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेमा बोथ 16 रन बनाकर ही पेवेलियन लौट गयीं। इसके बाद सिमोन लॉरेंस भी खात खोले बिना ही परुणिका का शिकार बनी। . तीसरे नंबर पर आई डायरा रामलकन को आयुषी शुक्ला ने आउट किया। कप्तान रेनेकी भी 7 रन ही बना पायी। इस प्रकार पूरी टीम 82 रनों पर ही सिमट गयी। ऐसे में भारतीय टीम को जीत के लिए 84 रनों का लक्ष्य मिला। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से तृषा ने कुल 3 विकेट लिए। वहीं वैष्णवी , आयुषी शुक्ला और परुणिका सिसोदिया ने 2-2 विकेट लिए। शबनक शकील ने एक विकेट लिया।
इस मैच में तृषा की गेंदबाजी कमाल की रही। तृषा ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए। इसमें से अंतिम दो विकेट के लगातार दो गेंदों पर गिरे। तृषा ने इस टूर्नामेंट में एक शतक लगाया था।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi