मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने रांची स्थित सेंट माइकल स्कूल फॉर द ब्लाइंट में दृष्टिबाधित बच्चों में मिलने पहुंची. इस दौरान मंत्री दीपिका पांडेय ने बच्चो को खाने की साम्रगी भी दी और कुछ पल बच्चों के साथ बीताया.
दीपिका पांडेय ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर बच्चों के साथ बिताए पल की कुछ तस्वीरों को साझा किया है. जिसके कैप्शन में लिखा कि आज रांची स्थित सेंट माइकल स्कूल फॉर द ब्लाइंड में दृष्टिबाधित बच्चों के बीच समय बिताने का सौभाग्य मिला.
इन मासूम नन्हे सितारों की मुस्कान, उनकी ऊर्जा और संघर्षशीलता ने मन को गहराई तक छू लिया. बच्चों द्वारा प्रस्तुत संगीत आत्मा तक उतर गया, उनकी मधुर आवाज़ और सुरों की मासूमियत ने दिल भर दिया.
आगे लिखा आप सभी प्यारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेर सारा प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाएं. आपका हौसला और आपकी मुस्कान हमें और भी संकल्पित करती है कि हम आपके लिए और भी बेहतर करें.
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi