चंडीगढ़ । चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। चुनाव में बीजेपी की हरप्रीत कौर बबला को जीत मिली है। मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की। बीजेपी प्रत्याशी हरप्रीत कौर को 19 वोट मिले, जो बहुमत का आंकड़ा है। कुल 36 वोट पड़े थे। बीजेपी के 16 पार्षद हैं, इसके बाद आप-कांग्रेस के तीन पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी मेयर बनवा दिया। चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी के 13 और कांग्रेस के 6 पार्षद हैं। सदन में कुल 35 पार्षद थे, जबकि चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी का भी एक वोट था। आप-कांग्रेस गठबंधन के पास बहुमत होने के बावजूद बीजेपी ने मेयर का चुनाव जीता है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi