रायपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को एक्जलेंपरी लीडरशिप सर्टिफिकेट (Exemplary Leadership Certificate) प्रदान किया. छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से यह उपलब्धि हासिल करने वाले अमिताभ जैन पहले मुख्य सचिव हैं.
चुनाव आयोग की ओर से यह सम्मान बीते एक वर्ष में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों के बेहतर संचालन और निष्पक्ष निर्भीक व्यवस्था के लिए दिया गया है. अमिताभ जैन के अलावा जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल दुल्लू, राजस्थान की उषा शर्मा, हरियाणा के टीवी एसएन प्रसाद को भी सम्मानित किया गया है.
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने यह सम्मान पिछले दिनों एलटीसी अवकाश के दौरान बिना किसी तामझाम के हासिल किया. स्वच्छ छवि और प्रचार से दूर रहने वाले जैन ने अपनी इस उपलब्धि को भी प्रचार से दूर रखा.
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi