हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है। इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए वैभव लक्ष्मी का व्रत भी किया जाता है। इस व्रत को करने वाले जातक को धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। साथ ही जातकों को सभी संकटों से मुक्ति मिलती है। वहीं आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए मां लक्ष्मी की पूजा करने की सलाह दी जाती है।
ऐसे में जातक श्रद्धा-भाव से हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। इसलिए अगर आप भी धन की समस्या से निजात पाना चाहते हैं, तो आप हर शुक्रवार के दिन भक्ति-भाव से मां लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं। वहीं मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान उनके विभिन्न नामों का जप भी करना चाहिए।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi