कनाडा पुलिस का बड़ा ऐक्शन, खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर की हत्या में शामिल संदिग्धों को किया गिरफ्तार
निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बीते साल सितंबर में कहा था कि भारतीय एजेंटों ने इस हत्या की शाजिश को अंजाम दिया था।
हालांकि, भारत ने इस बयान को बेतुका बताते हुए सिरे से नकार दिया था। बता दें ट्रूडो के इस बयान के बाद से भारत और कनाडा के बीच तल्खियां बढ़ गई थीं।
उधर कनाडा भारत पर उसकी जांच में सहयोग करने का दबाव बना रहा था। बाद में अमेरिका ने खुलासा किया कि उसने अपनी धरती पर एक सिख अलगाववादी की हत्या के प्रयास को विफल कर दिया था।
बीते मार्च के महीने में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के नौ महीने बाद घटना का कथित वीडियो फुटेज सामने आया था।
सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो काफी दूर लगे कैमरे में कैद हो गया था। सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, फुटेज को एक से अधिक सोर्स ने वेरीफाई किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि निज्जर अपने ग्रे कलर के डॉज रैम पिकअप ट्रक से गुरुद्वारे की पार्किंग से निकल रहा है। पार्किंग की बगल वाली लेन में एक सफेद सेडान गाड़ी भी उसके साथ-साथ आगे बढ़ती दिख रही है।
जैसे ही वह बाहर निकलने के करीब पहुंचता है, सफेद कार निज्जर के सामने आ जाती है और उसके ट्रक को रोक देती है।
सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, फिर, दो लोग ट्रक की ओर दौड़ते हैं और निज्जर को गोली मारकर घटनास्थल से भाग जाते हैं। हमलावर सिल्वर कलर की टोयोटा कैमरी से भागते दिख रहे हैं।
यबां देखें वीडियो
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi