शेयर मार्केट में जबर्दस्त खरीदारी के बीच सेंसेक्स 467 अंक ऊपर 75078 के लेवल पर पहुंच गया है।
बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों को खरीदने की लूट मची है।
बजाज फाइनेंस 6.34 फीसद ऊपर 7317.10 रुपये पर पहुंच गया है। बजाज फिनसर्व में 5 फीसद से अधिक की तेजी है।
9:15 AM Share Market Live Updates 3 May: शेयर मार्केट की आज बंपर शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 406 अंकों की उछाल के साथ अपने ऑल टाइम हाई 75124 से थोड़ा नीचे 75017 के लेवल पर खुला।
एनएसई निफ्टी 50 भी 22766 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। प्री-ओपनिंग में पावरग्रिड को छोड़ सेंसेक्स के सभी स्टॉक्स हरे निशान पर थे।
8:15 AM Share Market Live Updates 3 May: आज कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर मार्केट के ऊंचे स्तर पर खुलने की उम्मीद है।
क्योंकि, गिफ्ट निफ्टी 22,900 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 125 अंक का ऊपर है।
वहीं, आज एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हुआ, जबकि मिश्रित कॉर्पोरेट आय रिलीज और आर्थिक आंकड़ों के बीच अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में बंद हुआ।
एशियाई बाजार: जापान और चीन के शेयर बाजार सार्वजनिक छुट्टियों के कारण बंद रहे। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.60 फीसद बढ़ा, जबकि कोस्डैक 0.77% बढ़कर बंद हुआ। हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक वायदा ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया।
वॉल स्ट्रीट का हाल: अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 322.37 अंक या 0.85 पर्सेंट बढ़कर 38,225.66 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 45.81 अंक या 0.91 फीसद बढ़कर 5,064.2 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 235.48 अंक या 1.51 प्रतिशत बढ़कर 15,840.96 पर बंद हुआ।
दलाल स्ट्रीट का हाल: गुरुवार को सेंसेक्स 128.33 अंक की बढ़त के साथ 74,611.11 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 329.65 अंक तक चढ़ गया था। निफ्टी भी 43.35 अंक की बढ़त के साथ 22,648.20 अंक पर बंद हुआ।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi