तरनतारन। विधानसभा हलका खडूर साहिब के गांव वरियां में आरोपित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर परिवार ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोपित जसकरन सिंह ने पहले पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया फिर एएसआइ राजबीर सिंह की वर्दी भी फाड़ डाली।
आरोपित हुआ गिरफ्तार, 2020 से था फरार
सब डिवीजन श्री गोइंदवाल साहिब के डीएसपी अतुल सोनी ने मौके पर पहुंचकर मुख्य आरोपित जसकरन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। तीन आरोपित अभी फरार हैं। थाना चोहला साहिब के एडिशनल एसएचओ विपिन कुमार ने बताया कि गांव वरियां के जसकरन सिंह के खिलाफ 1 मई 2020 को हवाई फायर करने व गुंडागर्दी का केस दर्ज किया गया था। इसके बाद से वह भगोड़ा था। वीरवार को पुलिस को उसके बारे में पता चला।
पहले पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास फिर एएसआइ की वर्दी भी फाड़ी
एएसआइ राजबीर सिंह की अगुआई में पुलिस टीम थाना चोहला साहिब से रवाना हुई। इस पर रात वीरवार करीब नौ बजे आरोपित जसकरन सिंह ने अपनी पत्नी लवलीन कौर के साथ मिलकर टाटा इंडिगो गाड़ी (पीबी 01 ए 8463) को पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास किया और अन्य लोगों से मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया।
एएसआइ राजबीर सिंह की वर्दी भी फाड़ दी गई। आरोपित को पुलिस ने मौके पर दबोच लिया। उसे पुलिस हिरासत से छुड़वाने के लिए उसके चाचा सविंदर सिंह व चाची कुलविंदर कौर के अलावा निर्मल सिंह काकू ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi