इंदौर: मध्य प्रदेश में रंगपंचमी पर होने वाली बोर्ड परीक्षाएं अब 21 मार्च को होंगी। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार को संशोधित आदेश जारी कर 19 मार्च को होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की नई तिथियां घोषित कर दी हैं। लोक सांस्कृतिक पर्व रंगपंचमी के अवसर पर भोपाल सहित मालवा-निमाड़ के इंदौर और उज्जैन संभाग में उत्सव का माहौल है। अशोकनगर में विशाल करीला मेला आयोजित किया जाता है।
नया परीक्षा कार्यक्रम जारी
मंडल के संशोधित आदेश के अनुसार 19 मार्च को कक्षा 10वीं की विज्ञान विषय और 12वीं की एनएसक्यूएफ और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा अब 21 मार्च को होगी। दोनों परीक्षाएं पहले की तरह सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होंगी। अन्य परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi