‘गदर 2’ से तहलका मचाने के बाद सनी देओल अपनी फिल्म ‘जाट’ लेकर आने के लिए तैयार हैं। शुक्रवार को निर्माताओं ने एक पोस्टर जारी करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। नए पोस्टर में सनी देओल एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी?
इस दिन रिलीज होगी ‘जाट’
सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को रिलीज होगी। इससे पहले दिसंबर में इसका धांसू टीजर भी रिलीज किया गया था। शुक्रवार की सुबह निर्माताओं ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर नए पोस्टर के साथ लिखा, “एक्शन सुपरस्टार सनी देओल बड़े पर्दे पर बिना किसी रोक के एक्शन अवतार के साथ आ रहे हैं। जाट 10 अप्रैल को दुनिया भर में हिंदी, तेलुगु और तमिल में ग्रैंड रिलीज होगी।”
‘जाट’ की स्टार कास्ट
‘जाट’ का निर्देशन गोपिचंदन ने किया है। फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे कलाकार शामिल है। फिल्म का म्यूजिक थमन एस ने दिया है, जबकि सिनेमैटोग्राफी ऋषि पंजाबी ने की है।
सनी देओल का वर्क फ्रंट
सनी देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार ‘गदर 2’ में देखा गया था। सनी के आगामी कार्यों को देखा जाए तो उनके पास आमिर खान प्रोडक्शंस की ‘लाहौर 1947’ और जेपी दत्ता की ‘बॉर्डर’ का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ भी है। चर्चा है कि अभिनेता को लेकर ‘गदर 3’ बनाई जा सकती है, लेकिन निर्माताओं द्वार इसे लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi