रायपुर। कांग्रेस पार्टी में प्रत्याशी चयन को लेकर जारी बैठकों के बीच भितरघात के आरोपों ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। राजधानी रायपुर में अरविंद दिक्षित ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन चंद्राकर ने पीसीसी अध्यक्ष को पत्र लिखकर भितरघातियों की दावेदारी पर विचार न करने का आग्रह किया है, जिसके बाद कांग्रेस में खलबली मच गई है। नवीन चंद्राकर ने अपने पत्र में आरोप लगाते हुए लिखा कि 2019 में सदर बाजार वार्ड से उनकी पत्नी दीपा चंद्राकर को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पूर्व पार्षद मनोज कंदोई ने भितरघात किया था। चंद्राकर ने पीसीसी अध्यक्ष से कहा कि मनोज कंदोई और सतीश जैन को इस बार प्रत्याशी न बनाया जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि इन दोनों के अलावा किसी अन्य को प्रत्याशी बनाया गया, तो उसे जीत दिलाना उनकी जिम्मेदारी होगी। नवीन चंद्राकर ने पत्र में यह भी आरोप लगाया कि 2019 में टिकट नहीं मिलने पर मनोज कंदोई ने भाजपा के एक वरिष्ठ नेता से मिलकर अपनी बहू को बीजेपी की टिकट दिलवाकर कांग्रेस प्रत्याशी को हरवा दिया था। इसके अलावा, चंद्राकर ने यह भी कहा कि हर चुनाव में ये लोग पर्दे के पीछे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के लिए काम करते हैं और कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ साजिश रचते हैं।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi