भोपाल: राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान काम नहीं होने पर एक वाहन में आग लगा दी गई. घटना के बाद कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाल लिया. जानकारी के मुताबिक, जमीन विवाद के मामले को लेकर किसान कलेक्ट्रेट पहुंचा था. जहां उसकी जनसुनवाई नहीं हुई।
गुस्से में आकर किसान ने पहले खुद को आग लगाने की कोशिश की, इसके बाद उसने एक पार्टी के महासचिव की गाड़ी में आग लगा दी. पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में ले लिया. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. युवक को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi