मुंबई: 'शिव शक्ति- तप त्याग तांडव' से मशहूर हुए एक्टर योगेश महाजन का निधन हो गया है। टेलीविजन और मराठी फिल्म एक्टर योगेश महाजन का 19 जनवरी, 2025 को अचानक कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया। योगेश के अचानक दुनिया से चले जाने से हर कोई सदमे में है और सोशल मीडिया उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। वह चल रहे टीवी शो 'शिव शक्ति' में गुरु शुक्राचार्य की भूमिका के लिए मशहूर थे। तय शूटिंग पर न पहुंचने के बाद वह अपने उमरगांव फ्लैट में बेहोश पाए गए। उन्हें अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि योगेश महाजन नहीं रहे।
एक्टर के फ्लैट में मिली लाश
जब योगेश महाजन शूटिंग पर नहीं पहुंचे तो उनके सहकर्मी चिंतित हो गए और उनके अपार्टमेंट पहुंचे जहां वह बेहोश पाए गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में उनके परिवार ने उनकी मौत की दुखद खबर की पुष्टि की। उनकी को-स्टार आकांक्षा रावत ने दुख व्यक्त किया और योगेश को जिंदादिल इंसान बताया। सेट पर मौजूद हर कोई उनकी अचानक मौत से सदमे में है। अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी और 7 वर्षीय बेटा है जो सदमे में हैं।
योगेश महाजन का अंतिम संस्कार
योगेश महाजन मराठी फिल्मों जैसे 'मुंबईचे शहाणे' और 'संसारची माया' में अपने काम के लिए जाने जाते थे। उन्होंने टेलीविजन और फिल्मों दोनों में शानदार काम किया और उनकी असामयिक मृत्यु ने उनके कई प्रशंसकों और सहकर्मियों को शोक में डाल दिया है। योगेश महाजन का अंतिम संस्कार 20 जनवरी, 2025 को मुंबई के बोरीवली पश्चिम में प्रगति हाई स्कूल के पास स्थित गोरारी-2 श्मशान घाट पर होने वाला है। उन्होंने बिना किसी गॉडफादर के इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी। अपनी मृत्यु के समय, वह हिंदी टीवी धारावाहिक 'शिव शक्ति – तप त्याग तांडव' में काम कर रहे थे। वह इस शो के लिए एक साल से अधिक समय से काम कर रहे थे।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi