वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति के निवास व्हाइट हाउस में हमला करने वाले भारतीय मूल के 19 वर्षीय युवा साईं वर्षीत कुंडला को न्यायालय ने 8 साल की सजा सुनाई है।
आरोपी का परिवार तेलंगाना के चंदन नगर का रहने वाला है। अमेरिकी न्यायालय के जज डेबनी फ्रेडरिक ने कहा भारतीय मूल का युवा नाजी विचारधारा से जुड़ा हुआ है। लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को उखाड़ फेंकना चाहता था। अदालत की कार्रवाई में आरोपी ने स्वीकार किया है। वह राष्ट्रपति को मारने साजिश पिछले 6 माह से रच रहा था।
उल्लेखनीय है सांईं वर्षित ने 22 में 2023 की शाम मिसौरी से डीसी वाशिंगटन पहुंचा था। उसने एक ट्रक किराए पर लिया था। रात 9:35 पर वह व्हाइट हाउस पहुंचा। उसने व्हाइट हाउस के उत्तरी हिस्से में ट्रैफिक बैरियर को ट्रक से टक्कर मार कर घुसने की कोशिश की। जिसमे ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद अमेरिका में दहशत फैल गई थी। इस पूरे मामले की सुनवाई करने के बाद अमेरिका की अदालत ने उसे 8 साल की सजा सुनाई है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi