नई दिल्ली । दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। आप के दो पार्षद रविंद्र सोलंकी और नरेंद्र गिरसा शु्क्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। सोलंकी बपरोला वार्ड से नगर निगम पार्षद हैं, जबकि गिरसा ने मंगलापुरी से जीते थे। दोनों नेताओं ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद कमलजीत सहरावत की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।
दोनों ही वार्ड सहरावत के लोकसभा क्षेत्र में आते हैं। सांसद ने कहा कि दोनों पार्षद आप के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे हैं। इनका केजरीवाल की राजनीति और नीतियों से मोहभंग हो गया है। सांसद सहरावत ने कहा, सोलंकी और गिरसा ने पाला नहीं बदला, केजरीवाल ने बदला है, जिसकी वजह से वे पार्टी बदलने को मजबूर हुए।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi