बैकुंठपुर/कोरिया
जिले के गौरघाट जलप्रपात में डूबने वाले युवक का शव 42 घंटे बाद भी नहीं मिल पाया है, नगर सेना की रेस्क्यू टीम गुरुवार सुबह से ऑपरेशन में जुटी है, आज फिर से युवक के शव को खोजने रेस्क्यू अभियान चलाया जायेगा एमसीबी जिले के खडग़वां ब्लॉक के गाम पंचायत दूबछोला से आधा दर्जन युवक पिकनिक मनाने गौरघाट गये हुए थे।
इस दौरान बुधवार दोपहर को नहाते समय युवक राहुल सिंह अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया, मामले में स्थानीय थाना को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची, लेकिन शाम होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया गया, मामले में गुरुवार सुबह से युवक के शव को खोजने रेस्क्यू अभियान चलाया गया है। लेकिन अंधेरा होन तक शव का कहीं पता नहीं चल पाया, फिलहाल युवक को डूबे 42 घंटे से अधिक समय हो चुके हैं। आज फिर से युवक के शव को खोजने रेस्क्यू अभियान चलाया जायेगा।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi