ऑटोमोटिव आला फर्म एम्मफोर्स ऑटोटेक आईपीओ मंगलवार 23 अप्रैल को निवेश के लिए ओपन हुआ था और गुरुवार, 25 अप्रैल को बंद हुआ।
इश्यू का प्राइस बैंड ₹93 से ₹98 प्रति तय किया गया था। कंपनी के इश्यू को जमकर सब्सक्राइब किया गया। तीन दिन में इसे 364.37 गुना सब्सक्राइब किया गया।
इसे निवेशकों की सभी कैटेगरीज से मजबूत प्रतिक्रिया मिली। बीएसई पर सब्सक्रिप्शन डेटा के अनुसार, निवेशकों ने 39.33 लाख इक्विटी शेयरों के आईपीओ साइज के मुकाबले 133.29 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां लगाईं।
किस कैटेगरीज में कितना सब्सक्रिप्शन
गैर-संस्थागत निवेशकों ने आईपीओ में सबसे अधिक बोली लगाई। उन्होंने आवंटित कोटा का 637.72 गुना खरीदा, इसके बाद खुदरा निवेशक थे जिन्होंने उनके लिए निर्धारित हिस्से का 267.62 गुना खरीदा।
योग्य संस्थागत निवेशकों ने आरक्षित हिस्से की 160.58 गुना बोली लगाई। एम्मफोर्स ऑटोटेक आईपीओ को पहले दिन यानी 23 अप्रैल से ही मजबूत प्रतिक्रिया मिली, जब इसे 20.21 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जबकि दूसरे दिन सब्सक्रिप्शन 69.25 गुना दर्ज किया गया था।
बता दें कि आईपीओ के लॉट साइज में 1,200 शेयर शामिल थे, जहां निवेशक न्यूनतम 1,200 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे। हरियाणा स्थित ऑटोमोटिव ड्राइवट्रेन पार्ट्स निर्माता के आईपीओ में केवल 54.99 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था।
क्या चल रहा GMP?
इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, एम्मफोर्स ऑटोटेक का शेयर ग्रे मार्केट में ₹120 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है।
यानी आईपीओ के अपर प्राइस बैंड और ग्रे मार्केट पर मौजूदा प्रीमियम के आधार पर एम्मफोर्स ऑटोटेक शेयरों के लिए अनुमानित लिस्टिंग मूल्य ₹218 प्रति शेयर है, जो आईपीओ प्राइस ₹98 से 122.45%अधिक है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi