लॉस एंजिल्स । अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के नए जंगलों में आग लगने की चेतावनी जारी की गई। लॉस एंजिलिस के आसपास दक्षिण-पश्चिम कैलिफोर्निया के एक बड़े हिस्से में बुधवार तक भीषण आग के खतरे की आशंका है।
यूएस नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक सोमवार रात को लॉस एंजिलिस में 45 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जो मंगलवार को 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार कर पहुंच गई हंै। इस आग में अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है। 7 जनवरी को लगी इस आग पर आज एक हफ्ते बाद भी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को शपथ ग्रहण के बाद प्रभावित इलाकों का दौरा कर सकते हैं। वहीं अमेरिकी संसद के निचले सदन के स्पीकर माइक जॉनसन का कहना है कि कैलिफोर्निया में वाटर मिसमैनेजमेंट हुआ है। वहां के लोकल लीडर्स लापरवाह थे।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi