वाशिंगटन। अमेरिका की टेक कंपनी ने रियल बोटिक्स मादा रोबोट तैयार किया है। इसका नाम आरिया रखा गया है। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत कंपनी ने 1.5 करोड रुपए रखी है।
इस रोबोट की खासियत है, यह बिल्कुल इंसानों की तरह दिखती है। इंसानी शरीर का एहसास कराती है। इंसानों जैसी भावनाएं भी इसमें हैं। यह रोबोट लोगों के अकेलेपन को दूर करने में सक्षम है। यह इंसानों की तरह ही हर तरह से प्रतिक्रिया दे सकती है। इसके चेहरे से हर समय संवेदनशीलता के साथ हाव -भाव बदलते रहते हैं। इस रोबोट को एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने बनाया है। मानवीय संवेदनाओं के साथ यह रोबोट इंसानी जरूरत को पूरा करने में हर तरह से सक्षम है। इस तरह का दावा कंपनी करती है। एक तरह से वर्तमान युग में यह एक मशीनी वफादार साथी के रूप में 24 घंटे आपकी जरूरत को बिना थके पूरा करेगी।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi