ग्वालियर: ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने अभी-अभी एक भ्रष्ट पटवारी को पकड़ा है। आरोपी पटवारी जमीन का नामांतरण करने की एवज में दो हजार की रिश्वत ले रहा था। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश मिश्रा ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस ने सुनील पुत्र गोपाल शर्मा पटवारी हल्का नंबर 33 मौजा सिहोनिया तहसील अंबाह जिला मुरैना को दो हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है।
पटवारी सुनील शर्मा ने फरियादी राम मोहन पुत्र मुंशी सिंह गुर्जर निवासी ग्राम खेतोडो गोहद जिला भिंड से ग्राम खुड़ी में खरीदी गई जमीन का नामांतरण करने की एवज में 8 हजार की रिश्वत मांगी थी। बुधवार को जैसे ही राम मोहन ने पटवारी सुनील शर्मा को रिश्वत की दो हजार की रकम दी, लोकायुक्त पुलिस ने उसे पकड़ लिया। ट्रैपिंग करने वाली टीम में डीएसपी विनोद सिंह कुशवाह, निरीक्षक बृजमोहन नरवरिया, अंजली शर्मा शामिल थे।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi