नई दिल्ली । देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली के विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले चुनाव प्रचार में भाषा की मर्यादा पर सवाल उठाया। उन्होंने चेतावनी देकर कहा कि चुनावी माहौल में नेता शिष्टाचार और सभ्यता का पालन करे है। नेताओं को अपने शब्दों और भाषा की मर्यादा बनाए रखनी चाहिए, खासकर महिलाओं और बच्चों को लेकर कोई भी अपमानजनक टिप्पणी करना पूरी तरह से अनुचित है।
चुनावों में पब्लिक ऑफिसर्स की जिम्मेदारी है कि वे किसी भी प्रकार की धांधली या अनियमितता को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखें, और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पक्ष किसी अन्य पक्ष के खिलाफ भेदभाव या दबाव नहीं डाल रहा है। साथ ही, प्रत्येक उम्मीदवार को अपने अभियान में शालीनता और सौम्यता बनाए रखने की आवश्यकता है, ताकि लोकतंत्र की गरिमा बनी रहे और चुनाव निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हो। इस उद्देश्य के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं और सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे अवांछनीय दबाव और उकसावे से बचें।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi