नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी का कैंपेन गाना लांच किया है। इस दौरान पार्टी के मुख्यमंत्री आतिशी, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे। इस दौरान केदरीवाल ने कहा, दिल्ली का चुनाव दिल्लीवालों के लिए त्यौहार की तरह होता है और आप के कैंपेन गाने का पूरा देश को इंतजार रहता है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि वे भी गाने पर कमरा बंद थिरक सकते हैं। उन्होंने बीजेपी को गाली गलौज वाली पार्टी बताकर कहा कि उन्हें भी गाना बहुत पसंद आएगा। केजरीवाल ने पर गाना शेयर किया है। केजरीवाल ने कहा, ये गाना हर दिल्लीवासी की आवाज है। ये गाना हर दिल्लीवासी की आवाज है। ये दिल्ली का गाना है। गाली गलौज पार्टी वालों को भी ये गाना पसंद आएगा। वे भी कमरा बंद करके इस पर थिरक सकते हैं।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi