गाजा। इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष में एक बार फिर गाजा पट्टी पर इजराइली हमले तेज हो गए हैं। शुक्रवार को हुए इजराइली हवाई हमलों में 24 आम फिलिस्तीनी आम नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें चार बच्चे और एक महिला शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इजराइली लड़ाकू विमानों ने गाजा शहर के पूर्वी अल-सैयद अली रिहायशी इलाके में बमबारी की, जिससे बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजा शहर के पश्चिमी हिस्से में स्थित अल-शिफा अस्पताल के एंट्री गेट के पास भी हमला किया गया, जिसमें बेगुनाह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इसके अलावा, पैरामेडिक्स ने अल-जैतून और अल-सबरा इलाकों में हुए हमलों के बाद तीन बच्चों समेत पांच अन्य शव मिले हैं। मध्य गाजा में एक नागरिक कार पर किए गए इजराइली हमले में दो लोगों की मौत हो गई। इस बीच, उत्तरी गाजा के अल-अवदा अस्पताल को खाली करने की चेतावनी दी गई है। अस्पताल के अधिकारियों ने यह भी कहा कि परिसर के आसपास गोलाबारी हो रही है, जिससे स्थिति और भयावह हो गई है।
इजराइली सेना ने इन घटनाओं पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन उसने कहा है कि हमास के 40 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें कमांड सेंटर और नियंत्रण सुविधाएं शामिल हैं। गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि अब तक इन हमलों में 45,658 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जबकि 108,583 घायल हुए हैं। सिर्फ पिछले 24 घंटों में इजराइली सेना ने 77 लोगों की हत्या की है और 145 लोग घायल हुए हैं। इस संघर्ष ने गाजा में मानवीय संकट को और गंभीर बना दिया है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi