बलौदाबाजार: शहर के लिए 2024 जहां कई मायनों में खास रहा, वहीं बुधवार से शुरू हो रहे 2025 को लेकर भी उम्मीदें हैं। जिले में कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जिनका जिले के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं बलौदा बाजार के लोगों को भी वर्ष 2025 में कई प्रोजेक्ट शुरू होने की उम्मीदें हैं।
रायपुर बलौदाबाजार-फोरलेन बनाने की घोषणा
रायपुर और बलौदाबाजार के बीच रायगढ़, जांजगीर-चांपा, ओडिशा जाने वाले भारी वाहन भी चलते हैं। इसके चलते आम जनता के लिए इस सड़क पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। सरकार ने रायपुर बलौदाबाजार-फोरलेन बनाने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार 130-बी नेशनल हाईवे में आने वाली इस सड़क के सर्वे कार्य और डीपीआर के लिए 9 करोड़ रुपए का टेंडर हो चुका है। सर्वे भी शुरू हो चुका है। उम्मीद है कि 2025 में इसका काम भी शुरू हो जाएगा।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi