उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन में बैरवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया तथा जनता को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संत श्री बालीनाथ जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
- महर्षि बालीनाथ जी महाराज ने सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध अपना जीवन समर्पित कर समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिससे प्रदेश की विकास यात्रा को नई ऊर्जा मिलेगी।
- कार्यक्रम में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल जी, महापौर श्री मुकेश टेटवाल जी तथा अखिल भारतीय बैरवा समाज के अध्यक्ष श्री राजेश जारवाल जी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
- इस अवसर पर उपस्थित समाज के सभी नेताओं एवं सदस्यों ने जनकल्याण के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए एकता की शपथ ली।
- महर्षि बालीनाथ जी महाराज ने सत्संग के माध्यम से सभी को सही राह दिखाई"
- यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार महिलाओं, युवाओं, किसानों एवं गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
-डॉ. मोहन यादव
बैरवा दिवस क्या है और कब मनाया जाता है?
बैरवा दिवस साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन उज्जैन में बैरवा समाज द्वारा कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें शहर में रैली भी निकाली जाती है। इस रैली में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। हर साल 31 दिसंबर को बैरवा समाज द्वारा कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। बैरवा दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन समाज के सभी लोग रैली के माध्यम से पूरे शहर का भ्रमण करते हैं। इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों के साथ-साथ सामाजिक संगठन भी अपनी भागीदारी दिखाते हैं।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi