रायपुर।
ट्रैफिक पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को रायपुर के आरंग के ग्राम भलेरा में रेत से भरे हाइवा और बाइक की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दंपती की मौत हो गई। घटना आरंग थाने क्षेत्र की है। आरंग पुलिस ने आरोपी हाइवा चालक को गिरफ्तार किया है। वहीं वाहन को भी जब्त किया है।
मृतक दंपती अभनपुर के ग्राम कोपेडीह के रहने वाले थे। आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि ग्राम कोपेडीह निवासी 50 वर्षीय बनवाली साहू 45 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी साहू के साथ ग्राम भलेरा में रिश्तेदार के यहां आए हुए थे। दोनों बाइक से गौरभाट जा रहे थे। इस दौरान सियार माता मंदिर के पास गौरभाट की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे हाइवा वाहन संख्या CG 04 JD 5397 ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मौके पर ही बाइक चालक बनवाली की मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी लक्ष्मी साहू ने आरंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi