बैकुंठपुर/कोरिया
कोरिया जिले में सैनलुकर कंपनी द्वारा सैकड़ों लोगों को झांसे में लेकर करोड़ों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। यह कंपनी लोगों को अधिक मुनाफे का लालच देकर ऐप के माध्यम से पैसे निवेश करवाती थी। शुरुआत में कंपनी निवेशकों को उनके पैसे लौटाती रही, जिससे लोग कंपनी पर भरोसा करते गए और बड़े पैमाने पर निवेश किया।
कंपनी की कथित मालिक कैथरीन ने कुछ दिन पहले अचानक कंपनी और उसका ऐप बंद कर दिया। इसके बाद से निवेशक परेशान हैं और अपने डूबे हुए पैसे वापस पाने के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। पीड़ितों ने बैकुंठपुर थाने और एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर कंपनी और उसकी मालिक कैथरीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित निवेशकों का कहना है कि शुरुआत में कंपनी ने उनके द्वारा लगाए गए पैसे वापस किए, जिससे उनमें विश्वास बढ़ा। इसके बाद लोगों ने कंपनी के ऐप में दिए गए बारकोड के माध्यम से लगातार पैसे जमा किए। लेकिन बीते 15 दिन पहले कंपनी और उसका ऐप बंद हो गए, जिससे हजारों निवेशकों का पैसा फंस गया।
ठगी के शिकार लोगों ने बताया कि कंपनी ने एक सुनियोजित तरीके से यह जाल बिछाया। पहले उन्हें नियमित रूप से पैसे लौटाए गए, फिर अचानक कंपनी गायब हो गई। अब लोग अपने पैसे की वापसी के लिए बैकुंठपुर थाने और एसपी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।
पुलिस प्रशासन से पीड़ितों की मांग है कि जल्द से जल्द कंपनी की मालिक कैथरीन को गिरफ्तार किया जाए और उनके डूबे हुए पैसे वापस दिलाए जाएं। इस मामले ने जिले में सनसनी फैला दी है, और ठगी के शिकार लोग न्याय पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi