गरबा डांस के लिए अहमदाबाद से खरीदा था 14 लाख का लहंगा
भोपाल। सौरभ शर्मा समेत उसके साथियों और रिश्तेदारों के घर लोकायुक्त के बाद ईडी की करवाई जारी है। सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान सौरभ की पत्नी से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी सामने आई, जिसके बाद अफसरों के भी होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि धनकुबेर पूर्व आरक्षक की पत्नी ने सिर्फ गरबा आयोजन में डांस के लिए 14 लाख रुपए का लहंगा खरीदा था। जानकारी के मुताबिक, सौरभ की अपनी चार महिला मित्रों के साथ अक्टूबर माह में शॉपिंग के लिए अहमदाबाद गई थी। ये यात्रा सिर्फ भोपाल में होने वाले एक बड़े गरबे के आयोजन की खरीदारी से जुड़ी थी। हवाई सफर को मिलाकर दिव्या ने तकरीबन 25 लाख रुपये की शॉपिंग अपनी सहेलियों को करवाई, जिसमें खुद दिव्या ने 14 लाख रुपए सिर्फ गरबे के लिए लहंगा खरीदा और आर्टिफिशियल स्टोन इंपोर्टेड ज्वेलरी ली।
कार्रवाई में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं
ईडी ने सौरभ शर्मा के करीबियों पर शिकंजा कसने के साथ उनके बैंक अकाउंट की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस कार्रवाई में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। बता दें कि लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद ईडी ने 23 दिसंबर को मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। बता दें कि पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा के 7 ठिकानों से ईडी ने कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपी के करीबियों के बैंक खातों की जानकारी जुटाई गई। जांच के दौरान देवास की एक फर्म से 1 साल में 7 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन की जानकारी भी ईडी को मिली है। जांच एजेंसी को संदेह है कि इन बैंक खातों से बड़ी राशि का लेनदेन किया गया है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi