रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने नए साल से पहले लाखों कर्मचारियों को तोहफा दिया है। सरकार ने कर्मचारियों के मासिक भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इसको लेकर वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कहना है कि कर्मचारियों के मासिक भत्ते में बढ़ोतरी से उनके कामकाज में और सुधार आएगा। विभिन्न सरकारी कर्मचारियों के यात्रा भत्ते की मासिक दरों में तीन गुना से अधिक की बढ़ोतरी की गई है।
हर महीने इतना वेतन मिलेगा
जानकारी के मुताबिक संशोधित भत्ते के लिए राजस्व निरीक्षक, विक्रय अमीन, सहायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (ग्राम सेवक), सहायक विस्तार अधिकारी, पशु चिकित्सा के क्षेत्र सहायक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के हैंडपंप तकनीशियन को शामिल किया गया है। इन्हें वर्तमान दर 350 रुपये प्रति माह में संशोधन कर 1,200 रुपये प्रति माह भत्ता दिया जाएगा।
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी
इससे पहले अक्टूबर महीने में साय सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। जिससे इस साल कर्मचारियों का डीए केंद्र की तरह 8 प्रतिशत बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है। यात्रा भत्ते की अन्य शर्तें एवं नियम समान रहेंगे।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi