दिल्ली। वसंत विहार थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के प्रयास का विरोध करने पर 8 वर्षीय बच्ची की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने में आया है। बच्ची का शव मंगलवार को शंकर विहार सैन्य स्टेशन स्थित एक खाली मकान में फंदे में लटका मिला। आरोपी बच्ची का पड़ोसी ही निकला, जिसे वह भाई कहा करती थी। CCTV से पहचान होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शाम से थी लापता
पुलिस के अनुसार, बच्ची माता-पिता और एक बडे भाई के साथ सर्वेंट क्वार्टर में रहती थी। उसके माता-पिता सेना के एक अधिकारी के घर में घरेलू सहायक के रूप में काम करते हैं। सोमवार की शाम बच्ची अपने घर के बाहर ही खेल रही थी। शाम 6 बजे से वह लापता थी।
सुबह मकान में फंदे से लटका था शव
स्वजन के साथ सेवा के जवानों ने भी उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। देर रात वसंत विहार थाने में शिकायत की गई। मंगलवार सुबह 8 बजे पुलिस ने बच्ची का शव क्षेत्र के एक खाली मकान से बरामद किया। CCTV फुटेज से आरोपी युवक की पहचान हुई, जो मृतका का पड़ोसी निकला। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बहलाकर सुनसान घर में ले गया था आरोपी
पूछताछ में उसने बताया कि वह बच्ची को बहला-फुसलाकर इलाके के एक सुनसान घर में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया तो उसने दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी ने दुपट्टे से उसके गले में फंदा बांधकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर परिवार के सदस्यों और अन्य निवासियों ने शाम को शंकर विहार के पास मुख्य सड़क पर विरोध प्रदर्शन भी किया।
शव का होगा पोस्टमॉर्टम
पुलिस के मुताबिक सूचना मिलने पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। अब FIR में हत्या व अन्य धाराएं जोड़ी जाएंगी। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi