ठंड और कोहरे के साथ बारिश की चेतावनी
भोपाल । मध्य प्रदेश में मौसम का ट्रिपल अटैक देखने को मिलेगा। प्रदेश में ठंड और कोहरे के बीच अब बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने की संभावना है। दिसंबर महीने में कड़ाके की ठंड शुरू हुई थी। वहीं अब साल के अंत से पहले मौसम विभाग ने वर्षा होने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 24 से 28 दिसंबर के बीच प्रदेश में सीजन का पहला मथवा गिरने का अनुमान है। प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते बारिश के साथ कुछ हिस्सों में ओले भी गिरेंगे। बदले मौसम का असर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में दिखाई देगा।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi