कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर जमकर निशाना साधा।
इस दौरान उन्होंने शिवेसना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के शरद पवार को भी नेताओं को माफ नहीं करने की सलाह दी है।
खरगे ने कहा कि जब आप सत्ता में आ जाएं, तो उन नेताओं को अपने दल में वापस मत लेना।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, खरगे ने कहा, ‘हाल के समय में कई लोग आपका साथ छोड़कर चले गए हैं। जो लोग चले गए, वो चले गए। उनके बारे में चिंता मत करो। लेकिन हां, जब आप सत्ता में लौट आएंगे तब वे वापस आएंगे। तब उनका स्वागत मत करना।’
खास बात है की हाल ही में महाराष्ट्र में कांग्रेस के भी कई बड़े नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। इनमें अशोक चव्हाण, बाबा सिद्दीकी, मिलिंद देवड़ा का नाम शामिल है। एक ओर जहां चव्हाण ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा।
वहीं, सिद्दीकी राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी में गए। देवड़ा शिवसेना में शामिल हुए हैं।
मेरे चाचा को ले गए- तेजस्वी यादव
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी मंच से सीएम नीतीश कुमार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा, ‘मैं उद्धव जी और शरद जी को बताना चाहता हूं कि वे (भाजपा) आपके सिर्फ विधायकों को लेकर गए हैं।
मेरे मामले में तो मेरे चाचा को ले गए। मैं उद्धव जी और शरद जी को बताना चाहता हूं कि महाराष्ट्र सरकार में बैठे लीडर नहीं डीलर हैं…।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मोदी जी गारंटी की बात करते हैं। मैं उन्हें दूसरी गारंटियों को भूलने के लिए कहना चाहता हूं और पहले मेरे चाचा की गारंटी दें।’
हाल ही सीएम कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस समेत कुछ दलों के साथ तैयार महागठबंधन की सरकार से अलग होकर NDA से नाता जोड़ लिया था।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi