अंतराष्ट्रीय जल सम्मलेन मे द्वितीय और अंतिम दिवस टिकाऊ क़ृषि व्यवहार और जल की उपयोगिता पर विचार रखे जायेंगे।नाम फाउंडेशन के गणेश थोरात ज्ञान आधारित टिकाऊ क़ृषि और पानी सरक्षण पर अनुभव साझा करेंगे।

इसी तरह मेगा फाउंडेशन के निमल राघवान रेन वाटर हरवेस्टिंग पर, वाटर इफेक्टिव तकनीक पर राजीव रंजन फाउंडर इकॉपरेनर, पुदुचेरी से सफलता की कहानी के रूप मे जलभिषेक को एक टूल रूप मे आशीष शर्मा वैज्ञानिक अपने विचार साझा करेंगे।

द्वितीय सत्र मे पानी पर चर्चा होंगी।अंतिम सत्र मे सामूहिक चर्चा और वाटर डिक्लेअरेशन होगा।
The post अंतराष्ट्रीय जल सम्मलेन द्वितीय दिवस… appeared first on .
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi