रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका से आज राजभवन में तेरापंथ प्रोफेसनल फोरम रायपुर की मुख्य संरक्षक श्रीमती रितु एस जैन ने सौजन्य भेंट की। उन्हांेने राज्यपाल को अपने स्टार्टअप के बारे में जानकारी दी, जो वीरसा कुटुर के नाम से शुरू किया है। जिसमें वे भारतीय सिल्क एवं सुती कपडों से विवाह उत्सव के वस्त्र निर्मित करती हैं। श्री डेका ने उनके स्टार्टअप की सराहना की और शुभकामनाएं दी। श्रीमती जैन ने राज्यपाल को अपने संस्थान से निर्मित सिल्क कुर्ता और मोदी जैकेट भेंट किया। vइस अवसर पर सुश्री सुचिता जैन उपस्थित थी।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi