नई दिल्ली । दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में गांजे की तस्करी करने वाले उत्तर-पूर्वी के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के एक नाबालिग सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनसे भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि ने बताया कि बालिग आरोपितों की पहचान नागालैंड के दीमापुर स्थित लुकुटो हाल सफदरजंग एन्क्लेव के हुमायूंपुर गांव निवासी अतो सुमी और नागालैंड के कोहिमा निवासी आर केचियेलो सेब के रूप में हुई है। पुलिस ने इनसे 16.590 किलोग्राम गांजा व मोबाइल बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने गांजा तस्करी से इकट्ठा किए 37.45 लाख रुपये को फ्रीज कराया है। पुलिस इनसे दिल्ली में गांजा खरीदने वाले आरोपित की भी तलाश कर रही है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित शिलांग से गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई कर रहे थे। यह डाक व हवाई मार्ग से दिल्ली गांजा पहुंचाते थे। गांजे की एवज में रकम को आनलाइन लेते थे। इसके अलावा पुलिस ने गांजा तस्करी से इकट्ठा किए 37.45 लाख रुपये को फ्रीज कराया है। पुलिस इनसे दिल्ली में गांजा खरीदने वाले आरोपित की भी तलाश कर रही है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित शिलांग से गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई कर रहे थे। यह डाक व हवाई मार्ग से दिल्ली गांजा पहुंचाते थे। गांजे की एवज में रकम को आनलाइन लेते थे।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi