रायपुर । रायपुर में भारतीय सैनिकों के शौर्य का प्रदर्शन सभी निजी और सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को दिखाया जाएगा। इसके लिए स्कूलों से साइंस कॉलेज मैदान ले जाने तक बसों की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी। सभी युवा भारतीय सैनिकों के आधुनिक हथियार और उपकरण के साथ शौर्य का प्रदर्शन देख सकेंगे।कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने इस संबंध में दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में शासकीय और निजी स्कूल के प्राचार्यों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि सभी स्कूल बसों की व्यवस्था करेंगे और छात्रों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह आयोजन छात्रों को भारतीय सेना के अनुशासन को जानने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा। प्रशासन की ओर से स्कूलों में समन्वय की निगरानी नोडल अफसर करेंगे।यह कार्यक्रम 5 और 6 अक्टूबर को साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसका नाम “नो योर आर्मी” रखा गया है, जिसमें युद्धक टैंक टी-90 सहित कई आधुनिक सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi