नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए नई दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में घर फाइनल हो गया है। वे 4 अक्टूबर को फ्लैगस्टाफ रोड पर मुख्यमंत्री आवास खाली करके नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे। आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को यह जानकारी दी। इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि वे नवरात्रि के दौरान मुख्यमंत्री आवास खाली कर देंगे। पार्टी ने बताया कि केजरीवाल मंडी हाउस के पास फिरोजशाह रोड पर आप के राज्यसभा सांसदों को आवंटित दो बंगलों में से एक में रहने जा सकते हैं।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi